बिहार : रेस्टोरेंट में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं के साथ दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। ये छापेमारी बिहार के छपरा में हुई है, जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। जानकारी मिली है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक स्थित खाना जंक्शन रेस्टोरेंट ये रैकेट चल रहा था।
इसकी जानकारी पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। पुलिस को रेस्टोरेंट में अवैध धंधे की शिकायत पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रेनी आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी मौजूद थी।
करीब एक घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर के साथ दो पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया। बाद में नाबालिग होने के कारण महिलाओं को छोड़ दिया गया।मुख्य सड़क किनारे स्थित इस रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने सभी कमरों की बारीकी से जांच की और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।