जमशेदपुर : खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा(86) का शनिवार शाम को निधन हो गया. गुलाब बाबू एक माह से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. शनिवार को उनका निधन चाईबासा के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. उन्होंने बिहार विधानसभा में 1972 से 1977 तक खरसावां विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. गुलाब बाबू के पुत्र संजोग बानरा ने बताया कि पिताजी 20 दिनों से भोजन तक छोड़ दिया था. उन्हें भोजन के रूप में लिक्वीड दिया जा रहा था. शनिवार देर शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. पैतृक गांव कुचाई के तिलपोदा गांव में रविवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा।
गुलाब बाबू के नाम से जाने जाते थे….
जिस समय गुलाब सिंह मुंडा ने खरसावां से बागुन सुबरुई के नेतृत्व वाली झारखंड पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने करीब ढाई हजार वोट से चुनाव में जीत दर्ज की थी. गुलाब सिंह मुंडा इलाके में गुलाब बाबू के नाम से विख्यात थे. फिलहाल वो अपने कुचाई के तिलोपदा स्थित पैतृक आवास पर ही रहते थे. उनके निधन से इलाके के लोग शोक-संत्पत हैं।