झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो रिटायर हो गए हैं. ऐसे में जैक से परीक्षाएं बाधित हो सकती हैं….
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक द्वारा आयोजित होने वाली एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं पर ग्रहण लग गया है. दरअसल 18 जनवरी को जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के कार्यकाल का अंतिम कार्य दिवस था. उसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल अध्यक्ष विहिन हो गया है।
ऑटोनोमस बॉडी होने की वजह से जैक के कामकाज की जिम्मेदारी संवैधानिक रूप से अध्यक्ष में निहित है, जाहिर तौर पर अध्यक्ष के नहीं होने से मैट्रिक-इंटर सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाएगी. अगर जैक अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द नहीं की जाती है तो 28 जनवरी से होने वाली आठवीं बोर्ड और 29 जनवरी से नौवीं बोर्ड की परीक्षा को तत्काल टालना मजबूरी हो जाएगी. इसी तरह जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से निर्धारित है उसे भी टालना पड़ेगा. जिससे राज्य के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में हो जाएगा. हालांकि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि जैक अध्यक्ष का जल्द मनोनयन हो जायेगा. सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री स्तर से इसकी नियुक्ति की जाएगी.18 जनवरी 2022 को अनिल कुमार महतो बने थे जैक अध्यक्षकाफी जद्दोजहद के बाद राज्य सरकार ने 18 जनवरी 2022 को डॉ अनिल कुमार महतो जैक अध्यक्ष और विनोद सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया था. जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. इसी के तहत अपने अंतिम कार्य दिवस पर ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा करते हुए अनिल कुमार महतो ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि जैक जैसे संस्था का अध्यक्ष बनने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने 70 परीक्षा आयोजित की जो बिल्कुल ही पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार मुक्त आयोजित हुआ।
अनिल कुमार महतो ने कहा कि कई राज्यों में प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन झारखंड में हम लोगों ने ऐसी व्यवस्था कर रखी कि प्रश्न पत्र लीक होने का सवाल ही नहीं उठता है. अनिल कुमार महतो ने दावा करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में सबसे कम समय में रिजल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड बना. डिजिलॉकर में 3 करोड़ से अधिक सर्टिफिकेट हैं जो सुरक्षित हैं. व्यवस्था ऐसी है कि जैक की बिल्डिंग आज से जल सकती है लेकिन डॉक्यूमेंट को कोई क्षति नहीं होगी. हमने ऑनलाइन व्यवस्था करके जैक को पारदर्शी बनाया जिससे परीक्षार्थियों को घर बैठे सुविधा मिल सके।
बगैर अध्यक्ष कैसे होगा जैक बोर्ड की परीक्षाजैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली करीब आधा दर्जन परीक्षा लटक गई है. सबसे पहले आठवीं, नौवीं, मैट्रिक, इंटर और ग्यारहवीं की परीक्षा निर्धारित समय पर नहीं हो सकेगी. इसके अलावे मध्यमा, मदरसा बोर्ड ,झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसी एक दर्जन परीक्षा पर ग्रहण लग गया है. इतना ही नहीं जैक के प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होने की संभावना है.परेशानियों को देखते हुए जैक ने राज्य सरकार से अध्यक्ष के मनोनयन के लिए पत्र लिखा है. गौरतलब है कि पिछली बार तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के हस्तक्षेप और व्यक्तिगत प्रयास के बाद 18 सितंबर 2021 से खाली पड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पद को अंततः 18 जनवरी 2022 को भरने में सफलता मिली थी. रांची यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे अनिल महतो को अध्यक्ष बनाया गया था जबकि केसी कॉलेज बेड़ो के प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर विनोद सिंह उपाध्यक्ष बने थे।