जमशेदपुर : जमशेदपुर के शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ का वनभोज आज दिनांक 25 जनवरी को डिमना डैम के प्रांगण में संपन्न हुआ. इस दौरान जमशेदपुर शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने दुकानदारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
वहीं दुकानदारों ने शपथ लेते हुए कहा कि अपने अपने घर को और अपने कार्य स्थल को हमेशा स्वच्छ रखेंगे. वनभोज में अध्यक्ष शाही आदिल के अलावा विनोद कुमार, शेखअख्तर, राजन सिंह, मिथुन, मुर्शिद, लाड़ला, भोलू,पप्पू, रफी आलम, रिंकी, सलीम, असगर मोहम्मद अकबर, प्रमोद के आलावा काफी संख्या में मंगला हाट के दुकानदार शामिल हुए।
Advertisements