जमशेदपुर : आम नागरिकों की शिकायतों का प्रभावी निवारण और पुलिस नागरिकों के बीच अविश्वास की दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से जमशेदपुर जिला अंतर्गत बिष्टुपुर के माइकल जॉन आडिटोरियम और घाटशिला प्रखण्ड कार्यालय में तृतीय ‘जन शिकायत समाधान कार्यकम’ आयोजित किया गया. प्रखण्ड कार्यालय घाटशिला में आयोजित “जन शिकायत समाधान कार्यकम” में आइजी अखिलेश कुमार झा, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला, पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला, अंचलाधिकारी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना, ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि आइजी अखिलेश कुमार झा द्वारा कार्यकम में उपस्थित आमजनों को साईबर अपराध, महिला सुरक्षा एवं उनके विधिक अधिकार के संबंध में जागरूक करके किया गया. तत्पश्चत शिकायतों की सुनवाई एवं पंजीकरण आरंभ किया गया. इस कार्यकम में प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण करते हुए आवेदकों को प्राप्ति रसीद भी उपलब्ध कराया गया. इस आयोजन में जन शिकायतों के पंजीकरण हेतु तीन स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें जमशेदपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों से आये हुए शिकायतकर्ता के द्वारा कुल 18 आवेदन प्राप्त हुआ है।
वहीं माइकल जॉन आडिटोरियम, बिष्टुपुर में आयोजित “जन शिकायत समाधान कार्यकम” में जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मितल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ समेत तमाम डीएसपी और थानेदार उपस्थित रहे. इस आयोजन में उपायुक्त जमशेदपुर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर द्वारा आमजनों को संबोधित करते हुए शिकायतों के समाधान हेतु पुलिस प्रशासन की सहभागिता का उल्लेख किया गया।