जमशेदपुर : न्यू बारीडीह स्थित श्री श्री सरस्वती पूजा कमिटी न्यू सन मून स्टार क्लब के पूजा पंडाल का भूमि पूजन (शुक्रवार)को क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगों के उपस्थित में संपन्न हुआ कमिटी के संरक्षक कुमार अभिषेक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी धूम-धमा से मां सरस्वती की पूजा होगी तथा बंगाल से आए कारीगरों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई जा रही है पूजा पंडाल में प्रत्येक दिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष कुमार आशुतोष, निर्मल गोप, राम मिश्रा, अनिकेत सन्नी, सोमनाथ मिश्रा, सुशांत, राज, रवि मिश्रा, मनीष रजक, पंकज सिंह, बलजीत सिंह, अनिकेत मुखी, हनी सिंह, मनीष किंडो, प्रेम मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार आदि उपस्थित थे।