जमशेदपुर : नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के द्वारा टीवीसी क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजन कालिंदी क्लब में किया गया। बैठक की अध्यक्षता झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के द्वारा की गई तथा प्रशिक्षण नासवी के सहयोगी अजीत कुमार के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य टीवीसी को अपने अधिकारों एवं कर्तव्य से अवगत कराना तथा टीवीसी की अहम भूमिका क्या है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया गया तथा बैठक में पत्ता लाइन के पथ विक्रेताओं को अतिक्रमण कर बेदखल करने के बाद बेरोजगार हो गए स्ट्रीट वेंडर की समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा की गई।
इस बैठक में स्वरोजगारी स्ट्रीट वेंडर्स स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नंदकिशोर एवं उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा एवं आम बागान मार्केट कमेटी के अध्यक्ष मुरारी यादव टाउन वेंडिंग कमिटी सदस्य रूमी देवी, मंजू देवी, शिक्षित बेरोजगार भालुबासा के अध्यक्ष श्री राजेश प्रसाद तथा अन्य पथ विक्रेता सदस्य उपस्थित रहे।