JAMSHEDPUR : गोलमुरी डीएस फ्लैट के रहने वाले उदय चौधरी ने इलाज के क्रम में चौथे दिन बुधवार को टीएमएच में दम तोड़ दिया है. 4 सितंबर की रात के 10.45 बजे बदमाशों ने उसके सिर पर सटाकर गोली मारी थी. उदय की पत्नी के बयान पर गोलमुरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना में पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. तीन दिनों से पुलिस वैसे लोगों को हिरासत में लेकर रखी है जिसका नाम पर प्राथमिकी में नहीं है।
वर्चस्व की लड़ाई और नशे का कारोबार हो सकता है हत्या का वजह….
उदय चौधरी को गोली मारने के पीछे वर्चस्व और नशे का कारोबार ही सामने आ रहा है. पुलिस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस अभी मामले का खुलासा कर पाने की हालत में नहीं है. घटना की रात परिवार के लोगों ने कुछ और कहानी पुलिस को बतायी थी, लेकिन घटना के दूसरे दिन किसी और के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी।
हर एंगल से सुराग खंगाल रही है पुलिस….
उदय को गोली मारने के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने के साथ-साथ उसके साथियों के बारे में भी पता लगा रही है. परिवार के लोगों ने जिसका नाम पुलिस को सुझाया है सभी उसके करीबी साथी हैं. पुलिस सभी से पूछताछ भी कर रही है।
क्या था मामला….
उदय चौधरी 4 सितंबर की रात नामदा बस्ती काली मंदिर के पास किसी के घर में बैठकर टीवी पर मैच देख रहा था. इस बीच पत्नी ने कई बार फोन भी किया था. इस बीच उसने कहा था कि वह थोड़ी देर में घर लौटेगा. अंततः वह घर नहीं लौटा और रात के 10.45 बजे उसे काली मंदिर के पास तड़पता हुआ पुलिस ने देखा था और इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था।