जमशेपुर : गद्दी डेवलपमेंट क्लब एवम सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले गद्दी मोहल्ला नियर इमाम बारा जुगसलाई प्रांगण में फ्री मेगा मेडिकल कैम्प सम्पन्न हुआ, जिसमें 472 लोगों को इलाज के अतिरिक्त मुफ्त दवाएँ ,जरूरी जांच सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के देख रेख की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह,एवम जुगसलाई के नए थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया उपस्थित थे इस मेगा कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ , आँख रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ , फिजीशियन , चाइल्ड स्पेसलिस्ट,स्कीन स्पेसलिस्ट , ब्लड शुगर जांच, फेफड़े की जांच ,फूल बॉडी चेकअप आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाऐं फोर्टिस हॉस्पिटल की देख रेख में दी।
उक्त अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की समाज के युवा पीढ़ी आगे बढ़कर सेवा के लिए कार्य करते हैं वो प्रशंसनीय हैं ।अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा का लाभ पहुँचे इसके लिए किया गया ये प्रयास बहुत ही सार्थक सोच को दर्शाता हैं। सरदार शैलेंद सिंह ने कहा कि ये कैम्प इस मायने में अभूतपूर्व है क्योंकि एक छत के नीचे सिर्फ जाँच ही नहीं बल्कि इलाज और दवा की भी सुविधा लोगो को दी जा रही हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोगी मिश्रा ,ज्योति मिश्रा, संतोष सिन्हा , माणिक मल्लिक, सामू मल्लिक,फरीद गद्दी, शकील गद्दी, अफजल गद्दी, इशाक गद्दी अजय पांडेय , सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, आर पी सिंह उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन गद्दी डेवलपमेंट के सचिव सैफ गद्दी ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तौसीफ गद्दी, शाहरुख गद्दी,निसार गद्दी,आमिर गद्दी, इबरत गद्दी,शाहिद गद्दी,रिजवान गद्दी, सगीर अख्तर , बिक्की गद्दी, खुशीद गद्दी, आशिफ गद्दी,आजम गद्दी सौदागर गद्दी , वसीम गद्दी, फिरोज गद्दी उर्फ सेती भाई ,अब्दुल गद्दी , मोहम्मद अली गद्दी एवम अन्य टीम के सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।