जमशेदपुर : आजसू पार्टी जुगसलाई नगरपालिका की बैठक जुगसलाई स्थित नीलकंठ होटल में हुई , बैठक की अध्यक्षता जुगसलाई नगरपालिका के अध्यक्ष तनवीर आलम ने कियाया जबकि संचालन नगरपालिका के प्रधान सचिव दिनेश जयसवाल ने किया जबकि धन्यबाद प्रवीण प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंन्त्री रामचन्द सहिस ने बताया कि स्वर्गीय जगदेव बाबू सके विश्व दृष्टि और दूरदर्शी सोच के जननेता थे जो शोषण और उत्थान की बात सदैव करने वाले अपनी बात को दुनिया के विकाशसिल देशों में भी अपनी आवाज उठाते थे उनका सोच खनिज पदार्थो के विदेश भेजने की भी मुखालफत करते रहे और आज उन्ही के विरोध के नतीजा रहा है कि आज झारखण्ड में खनिज संपदा बचा हुआ है।
लेकिन वर्तमान सरकार उन खनीज सम्पदा को बेचने का कार्य कर रही है इसके खिलाफ आवाज बुलंद हेतु आगामी 11 सितंबर को पिछडो के आवाज को और मजबूत करना ताकि शहीद जगदेव बाबू के शहादत पर संकल्प लेना और कार्य करना होगा। उक्त बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी डॉक्टर रविशंकर मौर्या, कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, अरूप मल्लीक, सोमू भौमिक, राजेन्द्र सोनकर, ललित सिंह, स्वरूप मल्लीक, रानी देवी, मोनू शर्मा, सरफराज खान, रजनी देवी, ओमप्रकाश बनर्जी, सिमरन देवी, बालमणि देवी, अमित मदने समेत अन्य मौजूद रहे ।