मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है। पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और इसमें से एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
मृतक के पोते ने बताया कि दादा की मौत के बाद चाचा हरी किशन और उसके बेटे ने शव को जलाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तुम इसे जला नहीं सकते, हम इसका आधा हिस्सा काटकर ले जाएंगे। मेरा भाई ट्रैक्टर से लकड़ी लेकर आया तो उसके साथ मारपीट की। रिश्तेदारों ने बीच बचाव किया. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया। पिता की मौत के बाद हुए इस अनोखे विवाद पर पूरे क्षेत्र में चर्चा हुई।