पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड के चंद्रपुरा-भेटाटोला मुख्य सड़क के बदमसीय गांव के निकट सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. मृत युवकों की पहचान महेशपुर प्रखंड के सिलमपुर गांव निवासी सद्दाम शेख (24), साजिर शेख (20) और सेनपुर गांव निवासी अजीम शेख के रूप में की गई है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
मैजिक वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पीर पहाड़ की ओर जा रहे थे. इस क्रम में सामने से आ रहे एक मैजिक वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही सद्दाम और अजीम की मौत हो गई. जबकि साजिर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मैजिक वाहन जब्त कर जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक और मैजिक वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बाद मैजिक वाहन चालक फरार
वहीं घटना को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद मैजिक वाहन चालक फरार हो गया है. दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल युवक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही तीसरे युवक की मौत हो गई. मैजिक वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।