जमशेदपुर : पिछले कई दिनों से दलमा के जंगलों में घूम रहा बाघ के अब बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीह पंचायत में होने के संकेत मिले हैं। गुरुवार की सुबह जारकी एवं गोबरलाद टोला में मिले पंजे के निशान से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। वन विभाग की टीम सुबह ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
तनकोचा जंगल में मवेशियों का शिकार करने के बाद बाघ आसपास के जंगलों में ही घूम रहा था जो अचानक बुधवार की शाम से ही बोड़ाम क्षेत्र में आ गया है। दूसरी ओर पटमदा की गोबरघुसी पंचायत के अंतर्गत आने वाले जंगलों में बाघ के भय से लकड़ी चुनने वालों में कमी आई है और खासकर महिलाएं जंगल जाना छोड़ दी हैं।
हालांकि मवेशी चराने के लिए जंगल जाने वाले चरवाहों एवं रास्ते से गुजरने वालों आम लोगों ने अब खुद की सुरक्षा के साथ-साथ बाघ को भगाने के लिए तीर धनुष का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अब जंगल क्षेत्र के लोगों को तीर धनुष के साथ आसानी से देखे जा सकते हैं। बेलडीह पंचायत के पसंस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो ने स्थानीय लोगों से सावधान रहने की अपील की है।