बिहार। मोतिहारी में एक बार फिर शराब कारोबारियों के चलते एक बच्चे की जान चली गई. जिले में अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों में बनी शराब को छुपाकर रखे जाने वाले ड्रम में डूबने से एक चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.इसको लेकर लोगों मे काफी आक्रोश देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना सुगौली थाना को दी जिसके बाद वहां पहुंची सुगौली थाना की टीम ने मौके से बच्चे को बरामद कर उसके शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
मोतिहारी एसपी ने इसे गम्भीरता से लिया है और मामले की तत्काल जांच व त्वरित कार्यवाही के लिए सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया है.उन्होंने निर्देश दिया है कि उक्त शराब कारोबारी को चिन्हित कर उसके खिलाफ हत्या का मामला चलाया जाए. मामले के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में नदी के समीप सरस्वती मां के प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था. इसी दौरान ग्रामीण मोरेलाल सहनी का चार साल बेटा सुजय कुमार, वहां शराब बनाने वाले व छुपाकर रखे जाने वाले ड्रम में जा गिरा और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद वहां कोहराम मच गया व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच व अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है. वहीं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है और इसको लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि अगर ये मामला सत्य होता है तो शराब कारोबारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए और जबाबदेह अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी. फिलहाल इस संबंध में मोतिहारी पुलिस बयान देने से परहेज कर रही है।