जमशेदपुर : मानगो में गुरुवार को सुबह से ही चौक पर जाम लगा हुआ है. यहां ओवरब्रिज का काम करने के दौरान पाइपलाइन फटने की वजह से छोटे पुल पर पानी भर गया है. इस वजह से सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस ने छोटे ब्रिज को बंद कर दिया. छोटा पुल बंद होने से बड़े ब्रिज पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इससे बड़ा ब्रिज जाम हो गया है. बड़े ब्रिज के अलावा डिमना रोड, न्यू पुरुलिया रोड और ओल्ड पुरुलिया रोड पर भी जाम लगा हुआ है. जाम लगने की वजह से वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मानगो से साकची और बिष्टुपुर जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisements