जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता को मानगो ऑफिस में जाकर ज्ञापन सोपा गया। कार्यपालक अभियंता मीटिंग में जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति में दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा।अंसार खान ने बताया गुलाब बाग फेस टू में पोल तो लगा दिया गया है लेकिन अभी तक वहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लगा है। वहां जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
दूसरी और जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुट-कुट डूंगरी में पोल लगे हुए हैं अभी तक वहां पर केबुल का काम नहीं किया गया है। उन बिजली के पोलों पर बस्ती वासियों ने दूर से अपने-अपने घरों में तार खींच रखे हैं वहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है वहां पर जल्द से जल्द केबुल लगाया जाए। बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 9 जवाहर नगर रोड नंबर 14 फजल कॉलोनी और क्रॉस रोड नंबर 14 में भी केवल लगाया जाए। और कुछ जगह पर डैमेज पोलो को चेंज करके उनकी जगह नए बिजली पोल लगाया जाए। वारिस कॉलोनी में मेन रोड महल इन से लेकर जाबिर पुल तक पांच नए बिजली पोल लगाई जाए। आज प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद हमदानी मोहम्मद कैफ मोहम्मद मुस्तफा अहमद टीटू मोहम्मद आरजू खान मौजूद थे।