जमशेदपुर : जमशेदपुर में 31 फीट ऊंची सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान आग लगने की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी. यह हादसा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर में तब हुआ जब विसर्जन के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. प्रतिमा में आग लगने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे लगी आग…..?
विद्यापति नगर में सरस्वती पूजा के अवसर पर 31 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी। विसर्जन के दौरान श्रद्धालु धूमधाम से जुलूस निकाल रहे थे और इसी बीच आतिशबाजी की जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पटाखे की चिंगारी प्रतिमा तक पहुंच गई, जिसके बाद मूर्ति में आग लग गई. चूंकि मूर्ति को बनाने में कपड़े, बांस और अन्य ज्वलनशील सामग्री का उपयोग किया गया था, इसलिए आग तेजी से फैल गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।
कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन यह काबू से बाहर हो गई. दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन प्रतिमा का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)