जमशेदपुर : तड़ीपार अपराधकर्मी सलमान खान के घर पर फायिरंग करने के मामले में पुलिस ने मो. शोहराब उर्फ लालबाबू को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर NH-33 के किनारे काली मंदिर और पारडीह बस्ती के बीच स्थित पुल के नीचे छिपाकर रखी गई 7.65 एमएम बोर की एक पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद की गई है. पुलिस के हत्थे चढ़े मो. शोहराब का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. उसने बीते 15 दिसंबर को भालूबासा स्थित अपने प्रतिद्वंदी गुट के तड़ीपार अपराधकर्मी सलमान खान के घर पर अपने कुछ साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना के बाद से पुलिस की विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी।
शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने जिला पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस डाबर गिरोह के शादिक खान उर्फ कुबड़ा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है. इस छापेमारी में डीएसपी मुख्यालय-वन भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना की टीम ने अहम भूमिका निभाई. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक विनय प्रसाद मंडल, एसआई राजेश कुमार, एसआई अक्षय कुमार, एसआई युवराज कुमार, एएसआई सुशील प्रसाद सहित तकनीकी शाखा टीम शामिल थी।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)