जमशेदपुर : चाकुलिया-बेंद सड़क पर पुरनापानी में शनिवार की शाम बाइक में अचानक आग लग गयी. इससे वाहन धू-धू कर जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी देते हुए बाइक चालक कलियाम निवासी तरुण महतो ने कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के सिलदा से वापस घर कालियाम लौट रहे थे. पुरनापानी पहुंचते ही गाड़ी बंद हो गयी. उन्होंने प्लग निकालकर साफ किया और किक मार कर चेक कर रहे थे. किक मारते ही प्लग से चिंगारी निकली और पेट्रोल में आग पकड़ लिया. थोड़ी देर में आग ने पूरे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. थोड़ी देर में बाइक जलकर खाक हो गयी।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)