खलारी : खलारी अंतर्गत चुरी माइंस के सामने सीआईएसएफ कैंप के सामने दहशत फैलाने के इरादे से गोली चली। घटना सोमवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे की बतायी जाती है। 3 पल्सर बाइक से आए अज्ञात अपराधियों नें घटना को अंजाम दिया। इस घटना में सीसीएल कर्मी प्रदीप साव घायल हो गया। गोली प्रदीप साव के पैर में लगी है। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, सीआईएसएफ कैंप के सामने पूरी घटना घटी, लेकिन सीआईएसएफ की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। घटना की जानकारी खलारी थाना को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। अस्पताल में इलाजरत प्रदीप की स्थिति खतरे से बाहर है।
टीपीसी उग्रवादी ऋषिकेश ने की हवाई फायरिंग
पुलिस सूत्रों की मानें, तो बाइक से पहुंचे दो अपराधी में एक टीपीसी संगठन का सदस्य ऋषिकेश था। जिसनें दहशत फैलाने के उद्देशय से फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर सभी इधर-उधर भागने लगा। वहीं, प्रदीप खड़ा होकर सारा नजारा देख रहा था। उग्रवादियों ने प्रदीप से कुछ पूछा और फिर उसके पैर में गोली मार दी।
जमीन के एवज में प्रदीप की लगी है नौकरी
जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल प्रदीप कोयला का काम करता है। हाल के दिनों में सीसीएल ने उसकी जमीन के एवज में उसे नौकरी दी है। हर दिन की तरह प्रदीप सोमवार को भी चुरी माइंस से काम कर निकल रहा था कि सामने उग्रवादी मिल गए। फिर उनलोगों ने प्रदीप को पैर में गोली मार दी।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)