जमशेदपुर : भालूबासा काली मंदिर के पास रहने वाली अदिति पॉल (16 वर्ष) ने सोमवार की रात घर में दुपट्टा के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका बेल्डीह चर्च स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा थी. मृतका अपनी दादी अनिता पॉल के साथ रहती थी. पिता पश्चिम बंगाल में रहते हैं. इसके अलावा मां भी घर में नहीं थी. मंगलवार की तड़के दादी अनिता पॉल ने कमरे का दरवाजा खोला तो अनिता पॉल को फंदे से लटका देखा।
सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतका का परीक्षा चल रही थी, जिसे लेकर वह थोड़ा डिप्रेशन में थी. जानकारी मिलने पर मृतका के पिता समेत अन्य परिजन पहुंचे।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)