- झारखंड में कई स्टेशनों पर हंगामा
- यात्रियों ने काटा बवाल, तोड़फोड़
RANCHI : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर करीब-करीब सभी रोड पर जाम की स्थिति है. यूपी से मिलनेवाली सभी अन्य राज्य की सीमा पर भारी जाम है. लोग त्राहिमाम कर रहे है. सड़कों की यह जाम अब ट्रेनों तक आ पहुंची है. इलाहाबाद जानेवाली करीब-करीब सभी ट्रेनों में मारामारी की स्थिति है. इधर, ट्रेनों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे लेकर झारखंड के कई रेलवे स्टेशन से हंगामे की सूचना है. चंदवा के टोरी रेलवे जंक्शन में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) आने के बाद भी ऐसी ही स्थिति दिखी. प्लेटफार्म नंबर चार यात्रियों से खचाखच भरा था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म में रूकी. लोग ट्रेन पर सवार होने के लिए आगे बढ़े, पर अधिकांश बोगी के दरवाजे भीतर से बंद थे।
बाहर यात्रियों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुला तो गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ व पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. गोमो तथा पारसनाथ स्टेशन पर 12311 अप हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने से वंचित होते देख आक्रोशित कुंभ के श्रद्धालु इंजन के आगे रेल पटरी पर आ गये. आरपीएफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं को किसी तरह अलग-अलग ट्रेनों में चढ़ा कर ट्रेन खुलवाने में सफलता पायी. ट्रेन गोमो में आधा घंटा तथा पारसनाथ में करीब ढाई घंटे रुकी रही।
जानकारी के अनुसार नेताजी एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने के लिए करीब ढाई सौ श्रद्धालु गोमो स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन में पहले से भीड़ थी. सभी कोच का दरवाजा बंद था. उससे आक्रोशित होकर श्रद्धालु इंजन के आगे रेल पटरी पर आ गये. हंगामा की सूचना पर करीब दर्जनभर जवान स्टेशन पहुंचे. जवानों ने कोच का दरवाजा खुलवाकर श्रद्धालुओं को कोच में सवार कराकर गोमो से रवाना कराया।
एसी कोच का हाल जेनरल जैसा
गोमो स्टेशन पर नेताजी एक्सप्रेस के एसी कोच का हाल दिखा. जेनरल कोच की तरह एसी तथा स्लीपर कोच खचाखच भरा था. श्रद्धालु एसी कोच के दरवाजे पर खड़ा होकर यात्रा करने को विवश थे. 12321 अप मुंबई मेल के बी वन, बी टू तथा बी थ्री कोच में भी खचाखच भीड़ थी।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)