कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में बेटी की हत्या करने के आरोप में 73 वर्षीय पिता और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उनकी बेटी उसी गांव के एक लड़के से बात करती थी और परिवार इस बात के खिलाफ था. उन्होंने बताया कि परिवार पर 18 वर्षीय युवती का गला घोंटकर हत्या करने और पहले शव को घर के सेप्टिक चैंबर में फेंकने तथा फिर सिर काटकर शव को नदी किनारे दफनाने का आरोप है।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि युवती के 20 वर्षीय भाई ने उसकी हत्या की थी, जबकि अन्य लोगों ने शव को उन दो स्थानों पर छिपाया था. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने पांच फरवरी को पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता को 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) की बोर्ड की परीक्षा देनी थी. पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान मरकच्चो क्षेत्र के पंचखेरो नदी के किनारे रेत के नीचे दबा हुआ एक युवती का शव 12 फरवरी को बरामद हुआ, लेकिन इसका सिर नहीं था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब परिवार के सदस्यों को बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि वे शव को नहीं पहचानते. पुलिस को उनसे बात करने पर गड़बड़ी का संदेह हुआ, क्योंकि उनके बयान मेल नहीं खा रहे थे. सिंह ने बताया कि ब्रह्मटोली गांव स्थित आरोपियों के घर के सेप्टिक टैंक की तलाशी के दौरान पीड़िता के बालों का गुच्छा मिला. एसपी ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि दो फरवरी को पीड़िता के दो भाइयों में से छोटे भाई ने उसे एक लड़के के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था और गुस्से में आकर उसका गला घोंट दिया था।
अधिकारी ने बताया कि उस समय घर पर केवल वे दोनों (भाई-बहन) ही मौजूद थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार ने पहले तो शव को सेप्टिक टैंक में रखा, लेकिन उन्हें डर था कि शव से बदबू आने के कारण अपराध का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शव आठ दिन तक वहीं पड़ा रहा था. एसपी ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने (आरोपियों ने) शव को एक बोरे में डाला और नदी के किनारे ले जाकर कुल्हाड़ी से सिर काट दिया और फिर शव रेत के नीचे दफना दिया.’’ उन्होंने बताया कि बाद में नदी किनारे से पीड़िता का सिर भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)