जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा में गुरुवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जमशेदपुर के सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम सिंह (पुत्र राजन सिंह) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवम अपनी मोटरसाइकिल से दोस्तों के साथ निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। शिवम के परिजन रात से ही उसकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना के बाद, शिवम के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ शिवम के शव को देखकर बिलख पड़े।
धारदार हथियार से हत्या…..
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है, क्योंकि गर्दन पर कई गहरे घाव पाए गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने एक काले रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक, मोबाइल फोन, शराब की बोतलें और सिगरेट बरामद किए हैं।
जांच में जुटी पुलिस……
हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस इस हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
