DHANBAD : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद के छात्रावास के शौचालय में बृहस्पतिवार को इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र मृत मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी तन्मय प्रजापति (21) के रूप में हुई है. आईआईटी-आईएसएम के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि प्रजापति संस्थान के ‘एक्वामरीन’ छात्रावास की नौवीं मंजिल पर रह रहा था.
मनोहर ने बताया कि सुबह करीब पौने 10 बजे उसका शौचालय अंदर से बंद मिला. जब उसे तोड़ा गया तो प्रजापति बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा था. उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) नौशाद आलम ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है. इंदौर से परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा.
