जमशेदपुर : जमशेदपुर के बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक के पहाड़ी में ऑटो और कार में सीधी टक्कर हो गया. जिससे दोनों गाड़ी नीचे गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. वही घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
एक महिला जो ऑटो पर सवार थी उसकी हालत चिंताजनक है दूसरा ऑटो चालक की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ऑटो बोड़ाम से जमशेदपुर आ रहा था और स्विफ्ट कार जमशेदपुर से डिमना की तरफ जा रहा था. वही कार काफी तेजी रफ्तार में था और संकीर्ण सड़क होने के कारण दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर सीधे टकरा गई. उधर इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
वहीं एक राहगीर अपने कार से घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया फिलहाल घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. और कुछ घायल जिनकी स्थिति काफी नाजुक है उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया है।
