जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नक्शा विचलन के आरोप में खिलाफ सोनारी में चार भवनों को सील किया है. इन सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गयी. मंगलवार को अक्षेस की टीम सोनारी वेस्ट लेआउट पहुंची. ज्यादातर भवन मालिकों ने ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत बनाने का नक्शा पारित कराया था, लेकिन चौथे तल्ले की ढलाई के लिए शटरिंग का काम शुरू कर दिया था. टीम ने यहां अवैध निर्माण को सील कर दिया. इसमें सोनारी ए ब्लॉक ई / 464सोनारी वेस्ट न्यू लेआउट, होल्डिंग नंबर 474, सोनारी वेस्ट न्यू लेआउट, होल्डिंग नंबर 31, सोनारी वेस्ट न्यू लेआउट, होल्डिंग नंबर 225 शामिल है.
सीलिंग के बाद सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर 48 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा है. सोनारी में सील की गयी इमारतों के मालिक को अक्षेस कार्यालय आकर अपना पक्ष रखना है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अक्षेस प्रशासन झारखंड बिल्डिंग बायलाॅज 2016 के (झारखंड नगरपालिका एक्ट) के तहत आगे की कार्रवाई करेगा. अभियान जमशेदपुर अक्षेस के टाउन प्लानर चेतन लाल, सिटी मैनेजर जॉय गुड़िया के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें गणेश, प्रकाश, विनोद तिवारी, कृष्णा राम आदि शामिल थे.
साकची नया कोर्ट परिसर, बाराद्वारी, साकची आम बागान और बाजार के आस-पास कई भवनों पर गाज गिर सकती है. नियमों की अनदेखी कर यहां बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने मंगलवार को इन इलाकों में सर्व किया है. सर्वे के दौरान कई इमारतों की सूची तैयार की गयी है. जल्द ही ऐसे भवनों पर जेएनएसी का शिकंजा कस सकता है.