जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक के पास घाटी में शुक्रवार को तेज रफ्तार एक कार ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट की वजह से स्कूटी चालक ने टीएमएच अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू निवासी राज चौहान के रूप में की गई है जो लोयोला स्कूल में 11वीं का छात्र था। स्कूटी पर सवार उसका साथी भी बुरी तरह से घायल है और उसका एक पैर टूट गया है। वह फिलहाल टीएमएच में भर्ती है। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि राज अपने दोस्त के साथ डिमना लेक घूमने गया था और वहां से घर लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवारों को स्थानीय लोगों ने एमजीएम थाना के पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की मदद से अस्पताल भेज दिया था।
बताते हैं कि राज पढ़ाई में काफी तेज था और जीवन में कुछ बनना चाहता था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। मामले की जांच बोड़ाम पुलिस द्वारा की जा रही है और कार में कितने लोग सवार थे एवं कहां से कहां जा रहे थे इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।