लोकतंत्र सवेरा / हेल्थ डेस्क : HIV एक खतरनाक इंफेक्शन है, जो लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देता है. एचआईवी संक्रमण ज्यादा फैल जाए, तो एड्स नामक जानलेवा बीमारी हो सकती है. एचआईवी से बचने के लिए लोगों को रोज गोलियां और समय-समय पर इंजेक्शन लेने पड़ते हैं.जिन लोगों को एचआईवी का ज्यादा खतरा होता है, उन्हें लगातार ट्रीटमेंट लेने की जरूरत पड़ती है. हालांकि अब वैज्ञानिकों ने एक अच्छी खबर दी है. एक नई रिसर्च के क्लीनिकल ट्रायल में एचआईवी (HIV) से बचाने वाला इंजेक्शन असरदार साबित हुआ है. यह इंजेक्शन साल में सिर्फ एक बार लगाने की जरूरत होती है.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक HIV से बचाने वाला यह इंजेक्शन साल में एक बार लगवाया जा सकता है और हाई रिस्क वाले व्यक्तियों के लिए लाभकारी हो सकता है. ऐसे लोगों को वर्तमान में HIV से बचने के लिए रोजाना गोलियां या हर दूसरे महीने इंजेक्शन लेने की आवश्यकता होती है. स्टेज 1 के क्लीनिक ट्रायल में नया इंजेक्शन लेनाकापाविर (Lenacapavir) असरदार साबित हुआ है. रिसर्च में पता चला है कि लेनाकापाविर नामक इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षित है और शरीर में इसकी मौजूदगी कम से कम 56 सप्ताह तक बनी रहती है. इससे एचआईवी से बचाव हो सकता है।
यह स्टडी ‘लैंसेट’ नामक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुई है. इस रिसर्च में 40 HIV-रहित लोगों को लेनकापाविर इंजेक्शन दिया गया था, जो मांसपेशियों में लगाया गया था. इस इंजेक्शन का कोई साइड इफेक्ट या सेफ्टी संबंधी परेशानी नहीं पाई गई. 56 हफ्तों के बाद भी दवा उनके शरीर में डिटेक्टेबल रही. वर्तमान में लोग प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (PrEP) लेने के लिए रोज गोलियां ले सकते हैं या हर आठ हफ्ते में इंजेक्शन ले सकते हैं. ये दवाएं एचआईवी के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती हैं. PrEP की गोलियां बहुत प्रभावी होती हैं, लेकिन उन्हें हर दिन लेना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. 2023 के सबसे हालिया आंकड़ों के अनुसार लगभग 3.90 करोड़ लोग लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं, जिनमें से 65% लोग अफ्रीकी क्षेत्र में रहते हैं।