रांची : गिरिडीह में होली के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी सियासत की धमक झारखंड विधानसभा में भी देखने को मिली. मंगलवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले मंत्री इरफान अंसारी बीजेपी नेताओं पर विधानसभा परिसर में गरजते नजर आए . उन्होंने गिरिडीह की घटना में बीजेपी के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास के दौरे पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास वहां जाकर उकसाने का काम कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है. मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड का माहौल खराब करने की कोशिश न करें यहां हेमंत सोरेन की सरकार है किसी भी सुरत में माहौल नहीं बिगाड़़ने दिया जाएगा.
भाजपा नेताओं की ऐंठन नहीं गई है-इरफान अंसारी
विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा नेताओं की ऐंठन नहीं गई है. गिरिडीह में जिस तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित की गई, उस दौरान बाबूलाल मरांडी तीन दिन के बाद पहुंचकर राजनीति करने लगे. बाबूलाल मरांडी का क्षेत्र है उन्हें संभालना चाहिए अपने क्षेत्र को मगर उन्होंने एसा नहीं किया.
डॉ. इरफान अंसारी ने इस मामले में पुलिस के द्वारा दाखिल मुकदमे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं के द्वारा जिस तरह से कहा गया उसी तरह से मामले को दर्ज किया गया है जो उचित नहीं है. मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करूंगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी, भाईचारगी किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी. गिरिडीह में माहौल बदल रहा है लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है. मैं आज भी वहां होते हुए लौटा हूं और दोनों पक्षों के लोग शांति चाहते हैं इसीलिए किसी को भी माहौल बिगड़ता की इजाजत नहीं दी जाएगी.