मेरठ : जेल में बंद मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी से पहली बार किसी ने मुलाकात की है। हत्यारोपी साहिल से मिलने बुधवार को उसकी नानी पुष्पा देवी जेल पहुंचीं। वह अपने साथ साहिल के कपड़े और नमकीन लाई थीं। मुलाकात की पर्ची लगाने के बाद उन्हें साहिल से मिलने दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पुष्पा देवी ने कहा कि सौरभ के साथ जो हुआ, वो अति है। अपने साहिल के जेल जाने से ज्यादा उस बच्चे की मौत का दुख है। अब कोर्ट और वकील हैं और वही लोग सजा देंगे। कहा कि साहिल न तो तंत्र मंत्र करता है, न उसकी सौरभ से दुश्मनी थी। उसने सब कुछ मुस्कान के कहने पर किया गया है। मुस्कान ने ही सौरभ की हत्या साहिल से कराई है। उसी ने फंसाया है।
वहीं जेल अधिकारियों के अनुसार जेल में लाए जाने के दिन नशे के लिए परेशान रहे साहिल-मुस्कान के हाल में अब काफी सुधार दिख रहा है। वे समय पर खाना खा रहे हैं और उनमें withdrawal symptoms (निकासी लक्षण) भी अब नहीं दिख रहे हैं। पुष्पा देवी ने कहा कि वह साहिल से मिलने आई हैं। साहिल की याद आ रही थी। मिलना तो था ही। सौरभ को लेकर सवाल किया तो कहा कि साहिल से ज्यादा मुझे उस बच्चे सौरभ का दुख है। सूर्य नारायण भगवान मेरे सामने हैं और साफ बता रही हूं कि उस बच्चे के साथ जो हुआ, वो अति हुई।
साहिल ने जो किया, उसकी सजा मिले अब साहिल से मिलने के लिए जा रही हूं। कुछ कपड़े और नमकीन लेकर आई हूं। मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने मुलाकात की पर्ची लगाई थी। परिजन-मित्र और अधिवक्ता मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में साहिल से उसकी नानी ने जेल में मुलाकात की है। जेल में आने के बाद साहिल के बाल कटवाए गए हैं। फिलहाल साहिल को किसी काम पर नहीं लगाया गया है।