रांची : बीजेपी नेता अनिल टाइगर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. रांची के कांके थाना क्षेत्र के गागी खटंगा के जुमार नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी हत्या को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश दिखा. कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार को घेरा. इस दौरान ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य श्मशान घाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद अंत्येष्टि की गयी।
विरोध में भाजपा ने बुलाया था बंद…
बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने बुधवार की दोपहर में रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजनीतिक दलों ने हत्या के खिलाफ झारखंड बंद का ऐलान किया था. बीजेपी और आजसू ने रांची बंद की घोषणा की थी और जदयू ने बंद का समर्थन किया था. गुरुवार को सड़क पर उतर कर राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया।