जमशेदपुर : साकची सब्जी मंडी होलसेल विक्रेता संघ का चुनाव को लेकर कर आज बलबीर मंडल ने अपने पूरे समर्थक और मंडी के सभी सदस्य के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमे सभी पदाधिकारीगण के द्वारा उन्हें माला पहना कर जीत की अग्रिम बधाई दी. इस नामांकन में मंडी के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इस चुनाव में सभी लोगो का समर्थन बलबीर मंडल के साथ है चुनाव अधिकारी में रामेश्वर मंडल, राजकिशोर साहू, उदय नारायण सिंह, महासिंह भाटिया, कमलदास, मोहमद सहाबुद्दीन, सभी लोग चुनाव कमिटी में है .
इस दौरान मंडी के अरविन्द कुमार,रणवीर मंडल, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, अब्दुल हमीद, नाशिर हुसैन, मोहम्द जावेद, हजरत हुसैन, किशोर प्रसाद, मनोज भगत, बृहस्पति, राजा, प्रदीप, अमरजीत, विजय गुप्ता, शंकर साव, कैलाश, राजू, सारिक त्रिलोकी प्रसाद, मिंटू कुमार, मंतोष, विनोद मंडल, सलीम, बबलू,पिंटू, बबुआ, तरुणदास, पंकज कुमार, अमृत गुप्ता सम्मी, दिलीप, उमा मंडल, भोला आदि लोग इस नामांकन में शामिल थे।