जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में चोरी की घटना हुई है. बुधवार सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने लॉकर खुला पाया, जिसमें रखी नकदी गायब थी. जांच के दौरान यह भी पता चला कि कार्यालय की खिड़की टूटी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ब्रांच के सीनियर मैनेजर राकेश रंजन सिन्हा ने बताया कि सुबह कर्मचारियों।ने देखा की सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इसके बाद जब इंजीनियर को बुलाकर जांच कराई गई, तो पता चला कि सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब है. इसके बाद जब लॉकर रूम की जांच की गई, तो पाया गया कि लॉकर का दरवाजा टूटा हुआ था. बताया जा रहा है कि लॉकर में 55 लाख रुपये रखे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


















