चान्हो थाना अंतर्गत एक युवक ने लड़की को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस।
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर युवती के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।प्रेमिका खुशबू कुमारी हत्या उसके प्रेमी शहनाईटोली निवासी राजू उरांव ने की है।
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे युवक और युवती
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक और युवती दोनों साथ रह रहे थे।इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी,और मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।