जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो बस्ती का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर झारखंड विद्युत वितरण महाप्रबंधक अजीत कुमार को ज्ञापन सोपा गया। अंसार खान ने महा प्रबंधक महोदय को बताया जवाहर नगर रोड नंबर 13 और गुलाब बाग फेस टू में ट्रांसफार्मर के लिए बिजली के पोलों को लगा दिया गया है और अभी तक वहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लगा है।
जिससे बस्ती वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर कमी होने के कारण सबसे पहले लो वोल्टेज से लोगों को जूझना पड़ रहा है और रात में कभी भी ट्रांसफार्मर से जमपर उड़ जाते हैं। इसीलिए वहां जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए। दूसरी ओर वारिस कॉलोनी में बिजली पांच बिजली पोलो को लगाना अनिवार्य है और क्रॉस रोड नंबर 14 और जवाहर नगर 13 डी में 7 पोल लगाना अनिवार्य है यहां जल्द से जल्द बिजली पोलों को लगाया जाए।

महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बिजली के पदाधिकारी को फॉरेन निर्देश दिया है तुरंत ट्रांसफार्मर और बिजली पोलों को लगाया। आज बस्ती वासियों में मोहम्मद अनवारूल हक़, जुबेर मलिक, मुजाहिद इकबाल, राशिद इकबाल, मोहम्मद मकसूद, शादाब अख्तर, मोहम्मद हसन, मोहम्मद शरीफ, जसीम उल हक, वारिस वेलफेयर कमिटी के सेक्रेटरी आबिद हुसैन, जनरल सदर एन हक़, मोहम्मद इसरार आदि मौजूद थे।