जामताड़ा : साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को ठगते थे। एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर की गई कार्रवाई में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी स्थित जंगल से अपराधियों को पकड़ा।
पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में सागर उर्फ सागर नायक (27), पवन कुमार मंडल (22), मनोज मंडल (40) और समद असारी उर्फ सहमत अंसारी (20) शामिल हैं। इनमें से मनोज मंडल पहले भी साइबर अपराध में आरोपी है।