जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा है. रविवार की सुबह महिला का शव खेत में पाया गया. वह ईंट भट्ठा में काम करती थी. पुलिस ने घटना स्थल का बैरिकेटिंग कर दी है.
मृतिका सविता सरदार कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी की रहने वाली थी. वह मुर्गाघुटु में ललन सिंह की ईंटा भट्ठा में काम करती थी. इस बाबत ईंटा भट्ठा मालिक ललन सिंह ने कहा कि घटना के दिन वह काम पर नहीं आई थी. सप्ताह में कई बार ड्यूटी में गैर हाजिर रहती थी. उन्होंने कहा कि बीते 30 सालों में इस क्षेत्र में कोई घटना नहीं घटी है.
यह घटना कैसे हुई उन्हें जानकारी में नहीं हैं . उन्होंने जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करने की बात कही. जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि मृतिका के भाई के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण व हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.
वहीं मृतका केपरिजनों का कहना है कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करने वाले हैं. अब देखना है कि पुलिस मामले में कबतक कार्रवाई करती है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है. वहीं मामले में विधायक संजीव सरदार ने की भी परिवार के लोगों की मदद करने का भरोसा दिया है.