जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेम नगर से रविवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आयी. 28 वर्षीय पूनम देवी ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रोड नंबर एक की शनिवार देर रात की है. घटना के समय पूनम का पति राहुल कुमार अपनी ड्यूटी पर था. वह पीएम मॉल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत है. शनिवार रात वह काम पर गया था और जब रविवार सुबह घर लौटा, तो उसने पत्नी को बाथरूम में फंदे से लटका पाया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. घटना के संबंध में पूनम देवी के पति राहुल कुमार ने बताया कि वह एक मॉल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. शनिवार को वह नाइट शिफ्ट ड्यूटी में गया था. रविवार की सुबह जब वह अपने घर पर लौटा तो घर में पत्नी को नहीं पाया. उसके बाद उसने खोजबीन शुरू की तो पूनम को बाथरूम में फंदे से लटका पाया. उसके बाद उसने इसकी जानकारी टेल्को पुलिस और आस पास के लोगों को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।