जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के सीटू तालाब के पास छापेमारी कर पुलिस ने 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी बिरसानगर जोन नंबर 5 के निवासी रोहित कुमार मुर्मू और विशाल यादव उर्फ दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सोने का दो लाकेट, दो एटीएम कार्ड और 300 रुपये बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपितों में बिरसानगर जोन नंबर 5 के निवासी रोहित कुमार मुर्मू और विशाल यादव उर्फ दारोगा है।
आरोपितों के खिलाफ टेल्को थाना में ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करने और चोरी का सामान रखने की प्राथमिकी दारोगा शशिकांत कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है. आरोपियों ने टेल्को कालोनी एन टाइप में एक वृद्धा से सोने की ज्यूतिया की छिनतई 4 अप्रैल को की थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।