हरियाणा : Girl friend in suitcase- “प्यार छुपता नहीं”… ये कहावत तो आम है क्योंकि आज नहीं तो कल ये बाते पता चल ही जाती है। कभी कभी प्यार की ऐसी घटना सामने आ जाती है जो सुर्खियों में शुमार हो जाती है।
ऐसी ही love story की एक घटना देखने को मिली , जिसमे हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एक पुरुष छात्र ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की। मतलब साफ है कि जहां जायेंगे सनम, वहां ले जाएंगे…. और वास्तव में प्यार भी तो यही है जो एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते !
सूटकेस ट्रॉली में अपनी प्रेमिका को ले जा रहे छात्र पर हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड को शक हुआ, और जब उन्होंने सूटकेस खोला, तो उसमें लड़की मिली। शक होने की घटना भी काफी मजेदार है। क्योंकि सूटकेस ले जाने के क्रम में अंदर से कुछ आवाज आने लगी और ये आवाज सुरक्षा गार्ड के बिल्कुल पास आई। जिससे सुरक्षा गार्ड अलर्ट हो गई।यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल होने पर अलग अलग कमेंट आने लगे।कुछ लोगों ने इसे मजेदार और कुछ लोग इसे”बॉलीवुड-स्टाइल” बताया, जबकि कुछ ने इसे अनुशासनहीनता और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन और छात्र चरित्र के विपरीत बताया। माना ये जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका का एक-दूसरे से मिलना स्वाभाविक होता है, लेकिन सामाजिक नियमों और शिक्षण संस्थानों में ऐसा व्यवहार को उचित नहीं ठहराया जा सकता।
यह घटना प्रेम की चाहत और सामाजिक/संस्थागत नियमों के बीच की टेंशन को दिखाती है। युवा जोड़े अक्सर ऐसी परिस्थितियों में नियम तोड़ते हैं, क्योंकि उनके पास मिलने की आजादी सीमित होती है।
यह सच है कि भारत में प्रेम को लेकर कई पाबंदियाँ हैं। लेकिन आधुनिक युग में, खासकर शहरी और शिक्षित माहौल में, हमें प्रेम और रिश्तों को खुले दिमाग से देखने की जरूरत है। साथ ही, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन भी जरूरी है ।यह घटना सोशल मीडिया पर हँसी का कारण बनी है।
कैसे निकाली तरकीब
लड़का बॉयज हॉस्टल में रहता था, उसने सोचा कि उसकी गर्लफ्रेंड भी उसके साथ होनी चाहिए जिससे कि वह दोनों मजे कर सकें ,यही सोच के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को अपने कमरे में ले जाने की जुगाड़ निकाली।
कैसे हुआ खुलासा
फिर लड़का एक सूटकेस लेकर बॉयज़ हॉस्टल में दाख़िल होता है, सूटकेस में अचानक से झटका लगता है तो उसमें से एक अजीब आवाज़ आती है, लड़के का दुर्भाग्य यह था कि जब यह आवाज़ आई तब पास में ही गार्ड खड़े थे, फिर गार्ड्स ने सूटकेस खुलवाया तो उस सूटकेस में उसकी गर्लफ्रेंड निकली।