जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के द्वारा संविधान के रचईता सह निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर के जयंती पर पूराना कोर्ट के समीप बाबा भीम चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया उक्त अवसर पर समिति के संस्थापक वीर सिंह ने कहा की वर्तमान परिवेश मे बाबा भीम राव जी के सपनो को संजोये रखने और उनके आदर्शो को आत्मासात करते हुए निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. माल्यार्पण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चिंटू सिँह, अप्पू तिवारी, कुलदीप सिंह, ललित सिँह, राहुल दुर्गे, प्रतीक दिनकर, रोहित कुमार, साहिल समेत अन्य मौजुद रहे।
