जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कपाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक सनसनीखेज घटना घटी, जहाँ 32 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात ताजनगर स्थित मस्जिद-ए-ज़मीतुन निशा के पास हुई।
मृतक मोहम्मद हुसैन डैम डूबी अंसार नगर का रहने वाला था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद कपाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या की वजह व्यक्तिगत रंजिश या आपसी विवाद मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस जघन्य हत्या की खबर से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।