जमशेदपुर : समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहने वाले रवि जायसवाल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। हाल ही में उन्होंने जमशेदपुर की एक 11 वीं कक्षा की छात्रा को उसकी पढ़ाई में सहयोग के लिए आवश्यक पाठ्य पुस्तकें भेंट कीं। यह पहल न केवल छात्रा के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाली है, बल्कि शिक्षा के प्रति समाज की सामूहिक जिम्मेदारी की भी एक सशक्त झलक देती है।
जानकारी के अनुसार, संबंधित छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती है और उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने की उसमें तीव्र ललक है। रवि जायसवाल को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना किसी देर के उसके लिए गणित, भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान की महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध कराईं. इस अवसर पर रवि जैसवाल ने कहा, “शिक्षा ही वह शक्ति है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह बदल सकती है। अगर मेरे द्वारा दी गई ये छोटी-सी मदद किसी छात्रा को आगे बढ़ने का अवसर दे सके, तो इससे बड़ी संतुष्टि की बात और कुछ नहीं हो सकती।”
छात्रा व उसके परिजनों ने इस सहयोग के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह न सिर्फ आर्थिक सहारा है, बल्कि एक प्रेरणा भी है कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो बिना किसी स्वार्थ के मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. यह पहल क्षेत्र के अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रही है कि वे जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए आगे आएं और एक शिक्षित समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।













