अलीगढ़ : हर दिन ताना मिलता था, गाली सुननी पड़ती थी… कहते थे तू दामाद के साथ ही भाग जा, तो मैं सच में भाग गई… ये कहना है अनीता देवी का, जो बीते दिनों अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से चली गई थी. अब जब वह अलीगढ़ के दादों थाने में लौट आईं, तो वहां पुलिस के सामने रो-रोकर अपनी पूरी कहानी सुनाई. अनीता देवी ने कहा कि वह अब और अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रह सकतीं, क्योंकि वह उन्हें सालों से मारते-पीटते आ रहे थे. उन्होंने कहा कि जो अब तक सबके लिए ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ जैसी खबर लग रही थी, उसके पीछे बहुत बड़ा दर्द और तकलीफ है।
पुलिस के सामने अनीता देवी ने साफ कहा कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं कि वह पैसे लेकर भागी हैं वो सब झूठे हैं. उन्होंने कहा मैं सिर्फ 200 रुपये और अपना मोबाइल लेकर घर से निकली थी. एक कपड़ा भी ठीक से नहीं था. राहुल तो बस सहारा बना. अनीता देवी का कहना है कि उनके पति जितेंद्र उन्हें महीने भर में सिर्फ 1500 रुपये देते थे, और उसका भी रोज हिसाब लेते थे. कभी थोड़ा ज्यादा खर्च हो गया तो ताना, गाली और मारपीट तय थी. इतने साल शादी में काट दिए, मगर कभी प्यार नहीं मिला. सिर्फ अपमान, मार और ताने. रोते हुए अनीता कहती हैं, हर किसी की सहने की हद होती है, मेरी खत्म हो गई थी।
अनीता देवी की बेटी की शादी राहुल से तय हुई थी. शादी की तैयारियां चल रही थीं. ऐसे में राहुल से फोन पर बातचीत हो जाती थी. बस यहीं से बेटी शक करने लगी, और घर में झगड़े बढ़ गए. पति जितेंद्र ने भी ताने मारने शुरू कर दिए, दामाद के साथ ही भाग जा. अनीता कहती हैं, जब बार-बार यही सुनने को मिला, तो मैंने वही कर दिया जो वो कह रहे थे. राहुल का कहना है कि वह अनीता को बहुत अच्छे से जानता था. कई बार उसने देखा कि अनीता रोती रहती हैं, किसी से ढंग से बात नहीं करतीं. जब उसने वजह पूछी तो अनीता ने अपने दर्द की बात बताई।
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया था कि पुलिस जांच में पता चला कि दामाद को एक मोबाइल फोन दिया था, जिसके जरिए पिछले तीन महीनों से दोनों के बीच घंटों बातचीत होती थी। इसी के बाद किसी बहाने से वह घर से निकल गई. उन्होंने बताया कि युवक राहुल के पिता और बहनोई से पूछताछ के बाद कुछ दोस्तों के नाम सामने आए, जिन्होंने सपना और राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था. यह बात वहां के सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्ट हुई थी. वहीं, अब युवक के पिता ने अनीता पर बेटे को वशीकरण करने का आरोप लगाया था. उनका कहना है कि जब वह महिला उनके घर आई थी, तब उसने बेटे को दो ताबीज बांधे थे, जिसके बाद से ही बेटे का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. पुलिस ने युवक के पिता और बहनोई से भी पूछताछ की थी।