जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के निर्देश पर वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में राष्ट्र व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का उद्देश्य वक़्फ़ अधिनियम 2025 के विरोध में राष्ट्र व्यापी जनमत संग्रह कर राष्ट्रपति महोदया के भेजना है, ताकि देश के करोड़ो लोगों का विरोध इस हस्ताक्षर अभियान के द्वारा राष्ट्रपति महोदया तक पहुँच सके।
झारखंड़ में भी इस अभियान की शुरुआत पार्टी के झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी के दिशा निर्देश में प्रारंभ की जा चुकी है, जो झारखंड़ के हर जिले में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रारंभ हो चुका है।
काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि हम इस काले कानून का शुरू दिन से विरोध करते आये हैं, यह कानून संविधान के मूल भावना के ख़िलाफ़ है और असंवैधानिक है, आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्र अध्य्क्ष सह सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद के अपील पर इस संशोधन का विरोध पूरे देश में आज़ाद समाज पार्टी भीम आर्मी के कार्यकर्ता कर रहे हैं और घर घर जा कर इस काले कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान के द्वारा जनमत तैयार कर रहे हैं और हम इस जनमत को संग्रह कर राष्ट्रपति महोदया को सौंपेंगे और इस काले कानून को वापस करवा कर ही दम लेंगे।