जमशेदपुर : हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल ने हफीजुल हसन के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के लिए शरीयत पहले है, संविधान बाद में मंत्री का यह बयान संविधान की भावना एवं मर्यादा के प्रतिकूल है. मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में इस पंक्ति का उल्लेख रहता है कि ‘मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा/रखूंगी’, परंतु इस प्रकार शपथ लेकर झारखंड सरकार के मंत्री संविधान की खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहे हैं. ऐसे मंत्री को पद पर बने रहना शर्म से पानी पानी होने के बराबर उनके बयान से यह मालूम चलता है कि उनका दिमागी संतुलन खराब हो चुका है. और उनको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर फिर से राजनीति शुरू करना चाहिए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.