पटना : गुरुवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ से टल गया। पुणे से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट (6E) जब शाम 7:00 बजे लैंड करने वाली थी, तभी फुलवारी शरीफ की ओर से एक बारात में बज रहे डीजे की लेजर लाइट विमान पर आ गई। इससे पायलट की विजुअल क्लियरिटी प्रभावित हुई और कुछ पलों के लिए विमान का संतुलन बिगड़ गया।
172 यात्रियों की जान पर बन आई थी
इस इंडिगो विमान में कुल 172 यात्री सवार थे। पटना एयरपोर्ट के साउथ साइड (फुलवारी छोर) पर स्थित बारात में चल रही लेजर लाइट से विमानों के लैंडिंग सिस्टम में भारी बाधा उत्पन्न हुई। हालांकि, पायलट ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी।
पायलट ने दी एयरपोर्ट प्रशासन को सूचना, पुलिस जांच में जुटी
विमान के सुरक्षित उतरने के बाद पायलट ने एयरपोर्ट प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद एयरपोर्ट थाना को सूचित किया गया। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, बारात वहां से निकल चुकी थी। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि लेजर लाइट कहां से और किस तरह से विमान की ओर फोकस की गई।
लेजर लाइट से एयर ट्रैफिक को खतरा
पटना एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की लाइट व्यवस्था दक्षिण दिशा से नियंत्रित होती है, जो लैंडिंग में अत्यंत अहम भूमिका निभाती है। डीजे की लेजर लाइट ठीक उसी दिशा से आ रही थी, जहां से पायलट रनवे पर नजर बनाए रखता है। इससे विमान की लैंडिंग प्रक्रिया में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया।
एक साल पहले भी दी गई थी चेतावनी, अब भी लापरवाही जारी
गौरतलब है कि इस तरह की शिकायतें पिछले एक वर्ष से की जा रही हैं। कई पायलटों ने भी लिखित रूप से प्रशासन से इस विषय पर कार्रवाई की मांग की है। फुलवारी शरीफ थाना को पहले भी सूचित किया गया था कि वहां से गुजरने वाली बारातों में डीजे की लेजर लाइट विमान संचालन में बाधा डाल रही है। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने डीजे और लेजर लाइट पर लगाई थी रोक
हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया था कि शादी-पार्टी या किसी भी समारोह में डीजे बजाने पर रोक है, विशेष रूप से एयरपोर्ट के 5 किमी दायरे में। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है, और इसका जीता-जागता उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला।
घटना का वीडियो भी आया सामने
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ता हुआ दिख रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पायलट को अचानक आई रोशनी से संतुलन बनाने में मुश्किल हुई।