- पोटका का विकास मेरा संकल्प, बेहतर सुविधा देना मेरी प्राथमिकता – संजीव सरदार
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है. क्षेत्र की 9 जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 12.95 करोड़ रुपये की लागत की स्वीकृत मिलने के बाद स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने सभी नौ सड़कों का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा, पोटका विधानसभा की जनता को अच्छी और सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए अनुशंसा की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की और ऑनलाइन शिलान्यास भी किया।
दो वर्षों में 250 सड़को का होगा कायाकल्प, बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर
विधायक संजीव सरदार ने जानकारी दी कि अगले दो वर्षों में कुल 250 सड़कों का कायाकल्प 12 चरणों में किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों को तीव्र गति से अंजाम दिया जाएगा। यह सभी सड़कें लगभग 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में थीं और ग्रामीणों की मांग पर इनका कायाकल्प प्राथमिकता पर लिया गया है।विधायक संजीव सरदार ने अंत में कहा कि वे जनता के भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और पोटका को विकास के पथ पर अग्रसर करना उनका संकल्प है।
इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण:
- दिगारसाई (पुराना आमदा) से आरडब्लूडी रोड तक
-
हेंसल आमदा टोला चौक (शिवनाथ यादव के घर से) बर्गीकोचा तक
-
देवली चौक से दिगारसाई (भाया आमदा) तक
-
जामदा से कांटाशोला मेन रोड (भाया माहलीसाई) तक
-
कांटाशोला मेन रोड से नारायणपुर (भाया फूलझरी) तक
-
मेजोगोड़ा से फूलझरी तक
-
हरिणा से भागाबेड़ा गांव तक
-
भालकी से हरिणा मेन रोड (तालासाई) तक
-
उपरडीहा चांदनी चौक से जानमडीह चौक तक
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित:
इस अवसर पर पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, रजनी षाडंगी, बबलू चौधरी, मुखिया सरस्वती मुर्मू, अर्धेंदु सरदार, कालीपद सरदार, असीम सरदार, जीमा सरदार, पंसस रघुनाथ सरदार, पूर्व मुखिया प्रतिमा सरदार, ग्राम प्रधान मुचीराम मुर्मू, नरेंद्र सरदार, सोदा सरदार, सुधीर सोरेन, भूवनेश्वर सरदार, हितेश भकत, मनोरंजन सरदार, सुनील सरदार, विमल दास, बापी भट्टमिश्रा, शालखू सोरेन, निशापति सरदार, मानिक सरदार, लखिंदर सरदार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।