जमशेदपुर : शिर्डी साईं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिपला, डिमकाडीह और देवघर पंचायत में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान विशेष रूप से शामिल हुए। यह सेवा कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर पीडीजी रोटेरियन विजय मेहता और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण मेहता, रोटेरियन अरुणा तनेजा, रोटेरियन डी. एन. जेना, रोटेरियन बसुदेव चौधरी, रोटेरियन रोहन मेहता, श्री सी. सी. एस. राव और रोटेरियन शरद चंद्रन नायर उपस्थित रहे।
रोटेरियन शरद चंद्रन नायर, जो केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक भी हैं, ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम जरूरतमंदों की सहायता करें। इस तरह के कार्यक्रम समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं और सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं।”कार्यक्रम के दौरान 300 से अधिक लोगों को पौष्टिक भोजन के पैकेट वितरित किए गए। ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया। स्वयंसेवकों और स्थानीय युवाओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि आगे भी इस तरह के सेवा कार्यों को जारी रखा जाएगा ताकि समाज के कमजोर वर्गों को समय पर सहायता मिल सके। यह कार्यक्रम निःस्वार्थ सेवा और मानवता की मिसाल बना।